
मृदा स्वास्थ्य कार्ड (Soil health card) मिट्टी की जांच से प्राप्त रिपोर्ट को प्रत्येक किसान को दिया जाता है इस रिपोर्ट मे खेत की मिट्टी मे उपलब्ध पोषक तत्वों की जानकारी दी जाती है जैसे – मृदा पी एच,मृदा की विधुत चालकता,मृदा मे उपलब्ध मुख्य पोषक तत्व आदि | आप अपनी मिट्टी की जांच करने तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड को बनाने के लिए सरकार के माध्यम से कृषकों को निःशुल्क मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जाता है। जिसका लाभ लेकर आप मिट्टी की जानकारी ले सकते है | मृदा स्वास्थ्य कार्ड का उपयोग करके आप खेत की पोषक तत्व के आधार पर रसायनिक उर्वरक, कार्बनिक खाद एवं जैव उर्वरक का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है | इस कार्ड मे किसानो को उर्वरकों और उसकी मात्रा के बारे मे भी बताया जाता है |
मृदा स्वास्थ्य कार्ड क्या है [ What is a soil health card ]
मृदा स्वास्थ्य कार्ड (Soil health card) – यह किसानों के लिए उनकी खेत की मिट्टी से जूङी एक बहुत ही उपयोगी दस्तावेज है जिसमे की उनकी खेत की मिट्टी से जूङी जानकारी होती है | इस कार्ड के माध्यम से किसान को उनकी मिट्टी मे उपलब्ध पोषक तत्वों के बारे मे जानकारी दी जाती है | जिससे की आप इस जानकारी का लाभ ले कर अपनी खेती किसानी को और अच्छे ढंग से कर सकते है | इस रिपोर्ट कार्ड मे 12 पैरामीटर पर जानकारी दी जाती है जैसे – पी एच, मृदा की विधुत चालकता,जीवांश कार्बन, नत्रजन, फास्फेट, पोटाश, गंधक, जस्ता, लोहा, ताँबा, मैग्नीज एवं बोरान आदि इस कार्ड रिपोर्ट कार्ड मे मिट्टी की स्वस्थ की जानकारी दी जाती है |
मृदा स्वास्थ्य कार्ड कैसे बनाए [ How to make a soil health card ]
मृदा स्वास्थ्य कार्ड (Soil health card) बनाने के लिए आपको सबसे पहले मिट्टी की जांच करनी होगी आप मिट्टी की जांच कराने के लिए आप अपनी कृषि विज्ञान केंद्र पर जाकर मिट्टी की नमूना को जमा कर सकते है और उसके बाद आपको आपकी मिट्टी की मृदा स्वास्थ्य कार्ड (Soil health card) जांच करने बाद दे दिया जाता है | मृदा स्वास्थ्य कार्ड सभी किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी कार्ड है जिससे किसानों की उनकी मिट्टी के स्वास्थ्य की जानकारी दी जाती है | जिसका लाभ लेकर जितनी रसायनिक उर्वरक, कार्बनिक खाद एवं जैव उर्वरक की जरूरत होगी आप उतनी ही अपनी खेतों मे उर्वरक का प्रयोग करेगे | जिससे की खेतों की उर्वरा शक्ति भी अच्छी रहेगी और हमारा उत्पादन भी अच्छा होगा |
ये भी पढे :-
-
Soil Testing क्या है ? मिट्टी की जांच कैसे,कब एवं क्यों करें
-
Goat Farming क्या है ? कैसे शुरू करे बकरी पालन ? इसमे होने वाली लाभ,बीमारिया,लोन की सम्पूर्ण जानकारी
मृदा स्वास्थ्य कार्ड के फायदे [ Benefits of soil health card ]
- मृदा स्वास्थ्य कार्ड से खेत की मिट्टी की सारी जानकारी मिलती है |
- इस कार्ड के मदद से आपको मिट्टी की उर्वरा शक्ति का भी पता चलेगा |
- मृदा स्वास्थ्य कार्ड के मदद से ये भी पता चलेगा की आप कौन से भूमि पर कौन सी फसल का अच्छा उत्पादन ले सकते है |
- इससे आपकी खेतों मे कीतनी उर्वरक की जरूरत होगी ये भी पता कर सकते है | और कौन-कौन से पोषक तत्व आपकी खेतों मे पहले से ही उपलब्ध है ये भी जान सकते है |
- इस कार्ड के मदद से आपका कौन सा खेत कौन से फसल लिए उपयुक्त है ये सारी जानकारी इस कार्ड के प्राप्त कर सकते है |
- इससे मिट्टी मे अम्लीयता/क्षरीयता/उदासीनता का भी पता चलता है |
- इससे मिट्टी की खारेपन या घुलनशीलता का लवण की जानकारी प्राप्त होती है |
- रोगग्रस्त मृदा के सुधार के लिए भी जानकारी दी जाती है |
निष्कर्ष [ Conclusions ]
मृदा स्वास्थ्य कार्ड (Soil health card) सभी किसानों के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी है इससे आपको अनेक प्रकार के लाभ मिलते है | ये कार्ड खेत की मिट्टी के लिए बहुत ही उपयोगी माना जाता है इस कार्ड के मदद से आप मिट्टी की सभी जानकारी ले सकते है और आपके मिट्टी मे कोई समस्या है तो उसका समाधान कर सकते है | जिससे की आपको खेती-बाड़ी करने मे भी मदद मिलेगा |
https://agriculturejob.in/soil-testing/
ये भी पढे :-
- Brush Cutter Machine क्या है ? इसकी कीमत,उपयोग,खासियत, ब्रश कटर मशीन की पूरी जानकारी
- Boom Sprayer क्या है ? इसकी कीमत,उपयोग,खासियत, बूम स्प्रेयर की पूरी जानकारी
- Fish Farming क्या है ? कैसे शुरू करे मछली पालन ? तलाब का निर्माण कैसे करे ?