
रेज्ड बेड प्लांटर (Raised Bed Planter) मेड़ पर बुआई करने का यंत्र है इस यंत्र की सहायता से खेतो मे एकही समय मे मेड़ और नाली बनाया जा सकता है | ये तकनीक किसानों के लिए काफी लाभदायक माना जाता है क्योंकि इस तकनीक मे मेड़ पर फसलों की बुआई की जाती है जिससे जल का प्रबंधन अच्छी तरह से होता है | अधिक वर्षा होने से भी फसलों को नुकसान नहीं होता | वर्षा जल नालियों के सहारे निकल जाता है |
इस तकनीक का प्रयोग करने से खरपतवार और अवांछित पौधों को निकालने में आसानी होती है | और फसलों की सिंचाई करने मे भी नालियो का प्रयोग किया जा सकता है | और यही नालियाँ अतिरिक्त पानी की निकासी में भी सहायक होती हैं | मेड पर फसल होने से जड़ों की वृद्धि अच्छी होती है एवं जड़ें गहराई से नमी एवं जरूरी पोषक तत्व अवशोषित करते हैं | इस विधि से फसलों की बुआई करने से बीज, खाद एवं पानी की मात्रा में कमी एवं बचत होती है | मेडों में संरक्षित नमी लम्बे समय तक बनी रहती है जिससे पौधों का विद्धि विकास अच्छे से हो पाता है |
रेज्ड बेड प्लांटर क्या है [ What is raised bed planter ]
रेज्ड बेड प्लांटर (Raised Bed Planter) मेड़ पर बुआई करने का यंत्र है इस यंत्र की सहायता से गेहूं,मक्का,मटर,सोयाबीन,सब्जियों,दलहनी तथा तिलहनी आदि फसलों की बुआई की जा सकती है | पानी की कमी वाले क्षेत्रों जहाँ गेहूं की खेती की जाती है उन क्षेत्रों के लिए यह यंत्र काफी उपयोगी माना जाता है | इस यंत्र के उपयोग मे लाने से करीब 20 से 30 प्रतिशत सिचाई जल की बचत होती है | और इसके साथ ही करीब 20 से 25 प्रतिशत तक बीज एवं खाद की बचत होती है |
इस मशीन के उपयोग मे लाने से मृदा की नमी संरक्षण को बनाये रखता है। और इसके साथ ही इस विधि से बुआई करने पर निकाई गुड़ाई के कार्य करने मे आसानी होती है | इस मशीन को ट्रैक्टर की सहायता से चलाया जाता है | इस मशीन को चलाने के लिए 35 अश्वशक्ति (HP) से ज्यादा ट्रैक्टर की आवश्यकता होती है |
इस मशीन की मदद से एक साथ बेड पर दो या तीन लाइन बीज एवं खाद की बुवाई की जाती है। इस मशीन मे बीज बॉक्स,खाद बॉक्स,बीज तथा खाद की मापक प्रणाली लगी होती है जिसे आवश्यकता के अनुसार बढ़ाया या घटाया जा सकता है |जिसमे बीज बॉक्स मे बीज और खाद बॉक्स मे खाद डालकर चलाया जाता है | जिससे बीज और खाद पाइप के सहारे बेड पर गिरती है |यह यंत्र समतल परत बनाता है जिस पर बीजों की बुआई की जाती है जिसके कारण फसल की जङो का अच्छा विकाश होता है जिससे किसानों को अच्छा उपज प्राप्त होता है |

रेज्ड बेड प्लांटर का कार्य [ Raised Bed Planter work ]
रेज्ड बेड प्लांटर (Raised Bed Planter) का कार्य फसलों की बुआई करना है इसकी सहायता से गेहूं,मक्का,मटर,सोयाबीन,सब्जियों,दलहनी तथा तिलहनी आदि फसलों की बुआई की जा सकती है | इससे एक से ज्यादा फसलों की बुआई की जा सकती है इसके उपयोग से भूमि की उपयोगिता क्षमता बढ़ती है और इससे मूल बेड को बिना तोङे हुए दुबारा आकार दिया जा सकता है जिससे समय, मजदूरी तथा यंत्रीकरण की बचत होती है |
ये भी पढे :-
✔ बिना खेत की जुताई किए हुए गेहूं की बुआई का कार्य करने वाला यंत्र
रेज्ड बेड प्लांटर की कीमत [ Raised Bed Planter price in india ]
रेज्ड बेड प्लांटर (Raised Bed Planter) की कीमत लगभग 40 हजार से 1 लाख रुपया तक की होती है इसकी कीमत कंपनी के ऊपर भी निर्भर करती है अलग-अलग कंपनी की कीमत अलग-अलग होती है | ये आप पर निर्भर करता है की आप कौन सी कंपनी का रेज्ड बेड प्लांटर खरीद रहे है | इसमे भी कई प्रकार के रेज्ड बेड प्लांटर यंत्र आते है जिसकी कीमत भी अलग होती है | इसकी कीमत कतार (पंक्ति) पर भी निर्भर करता है |
रेज्ड बेड प्लांटर से लाभ [ Benefit from Raised Bed Planter ]
- इस यंत्र के उपयोग मे लाने से करीब 20 से 30 प्रतिशत सिचाई जल की बचत होती है |
- इसके प्रयोग से 20 से 25 प्रतिशत तक बीज एवं खाद की बचत होती है |
- खरपतवार और अवांछित पौधों कम उगतें है।
- इसका उपयोग करने से बुवाई करने के बाद निकाई गुड़ाई आसानी से की जा सकती है।
- इस मशीन से बुआई करने पर सिचाई की पानी तथा खाद की बचत होती है |
- इससे समय, मजदूरी तथा यंत्रीकरण की बचत होती है |

ये भी पढे :-
✔ मिट्टी पलटने तथा खरपटवारों को मिट्टी मे दबाने के लिए करें इस यंत्र का प्रयोग
रेज्ड बेड प्लांटर पर सब्सिडी [ Raised Bed Planter Subsidy ]
किसानों को समय-समय पर राज्यों के द्वारा रेज्ड बेड प्लांटर (Raised Bed Planter) पर सब्सिडी प्रदान की जाती है | सब्सिडी की दर सभी राज्यों में अलग अलग होती है |
सब्सिडी की और अधिक जानकारी के लिए DBT (Department of Agriculture कृषि विभाग) की वेबसाईट को चेक करे | या अनुदान की जानकारी के लिए अपने जिले या ब्लाकस्तर के कृषि कार्यालय पर संपर्क करें |
निष्कर्ष [ Conclusions ]
इससे यही निष्कर्ष निकलता है कि रेज्ड बेड प्लांटर (Raised Bed Planter) किसान भाइयों के लिए बहुत ही उपयोगी यंत्र है | इससे मजदूरी, समय आदि की भी बचत होती है | यह यंत्र गेहूं,मक्का,मटर,सोयाबीन,सब्जियों,दलहनी तथा तिलहनी आदि फसलों की बुआई करने के कार्य मे आता है इससे सिचाई जल,बीज एवं खाद की बचत होती है |
ये भी पढे :-
✔जाने बौछारी सिंचाई के अनेक लाभ
✔ जाने फसल काटने की मशीन के बारे मे
[…] ✔ इस यंत्र की सहायता से करें गेहूं,मक्का….. […]