
पोटैटो प्लांटर मशीन (Potato Planter Machine) एक आधुनिक कृषक यंत्र है जिससे छोटे-बङे खेतो मे आलू की बुआई बहुत ही आसानी से की जा सकती | क्योंकि इससे आलू की बुआई करना काफी आसान होता है | इस मशीन को ट्रैक्टर के साथ जोङकर चलाया जाता है | दो नालियों की संख्या वाली पोटैटो प्लांटर मशीन को चलाने के लिए 35 अश्वशक्ति के ट्रैक्टर की सहायता से चलाया जा सकता है | जो लागत किसानों को श्रमिकों से बुआई करने पर आता है | इस मशीन की सहायता से किसानों की लागत मे 50 से 60 प्रतिशत की बचत होती है |
ये मशीन उन किसान भाइयों के लिए ज्यादा उपयोगी माना जाता है जो किसान भाई ज्यातर क्षेत्र मे आलू की खेती करते है | क्योंकि इस मशीन के माध्यम से आलू की बुआई करने पर 50 से 60 प्रतिशत तक श्रमिक की आवश्यकता मे कमी आती है | जिससे की किसानों की लागत मे कमी आती है | ये मशीन आलू की बीजों को एक निश्चित गहराई और निश्चित दूरी पर बुआई करती है जिससे आलू की बीज का नुकसान नहीं होती है | और आलू की अच्छी बुआई होने के कारण इसकी फसल भी अच्छी होती है |
पोटैटो प्लांटर मशीन क्या है [ What is Potato Planter Machine ]
ये कृषक यंत्र खास आलू की बुआई करने के लिए बनाया गया है जिसकी सहायता से आलू की बुआई आसानी से किया जा सकता है | इस मशीन को ट्रैक्टर के साथ जोङकर चलाया जाता है | पोटैटो प्लांटर मशीन मे खाद डालने के लिए खाद बॉक्स दिया जाता है जिससे आलू के बगल मे खाद गिरते रहता है और उसके बगल मे आलू गिरता है | जिससे आलू की बुआई होती है | दो प्रकार के पोटैटो प्लांटर मशीन (Potato Planter Machine) आते है |
-
Automatic Potato Planter Machine
-
Manual Potato Planter Machine

Automatic Potato Planter Machine
ये मशीन फूल Automatic होता है इस मशीन से आलू की बुआई करने पर एक बार आलू बॉक्स मे आलू डालने के बाद और उसके बाद खाद बॉक्स मे खाद डालने के बाद सारा काम Automatic दंग से होता है | ये मशीन ट्रैक्टर की सहायता से चलाया जाता है इसमे किसी भी व्यक्ति का मशीन पर बैठने की या खङे होने की आवश्यकता नहीं होती है | ये सारा काम Automatic दंग से करता है | और इससे आलू की बीजों और खादों को एक निश्चित गहराई और निश्चित दूरी पर बुआई करती है जिससे आलू की बीज का नुकसान नहीं होती है | और आलू की फसल अच्छी होती है |
Manual Potato Planter Machine
इस मशीन को भी ट्रैक्टर मे जोङकर चलाया जाता है इसमे भी सबसे पहले मशीन से आलू की बुआई करने पर एक बार आलू बॉक्स मे आलू डालना पङता और उसके बाद Manual Potato Planter Machine पर एक व्यक्ति मशीन के ऊपर बैठकर आलू के बीजो के गिरने वाले कीप मे डालना पङता है | जिससे आलू की बुआई होती है |
ये भी पढे :-
✔ सिंचाई (Irrigation) क्या है ? सिंचाई कि उन्नत तकनीक – [ हिन्दी ]

पोटैटो प्लांटर मशीन से लाभ [ Benefits of Potato Planter Machine ]
- इस मशीन की मदद से आलू की बीजों की बुआई एक निश्चित गहराई और निश्चित दूरी पर होती है | जिससे की आलू के बीजों का नुकसान नहीं होता है और हमारी फसल भी अच्छी होती है |
- इससे 50 से 60 प्रतिशत तक श्रमिक की आवश्यकता मे कमी आती है |
- इस मशीन की सहायता से किसानों की लागत मे 50 से 60 प्रतिशत की बचत होती है |
- इस मशीन की मदद से मजदूरी, समय और पैसे तीनों की भी बचत होती है |
- इससे एक सामान चौड़ाई और गहराई मे आलू की बुआई करने पर हमारी फसल अच्छी होती है |
पोटैटो प्लांटर मशीन की कीमत [ potato planting machine price in india ]
पोटैटो प्लांटर मशीन (Potato Planter Machine) की कीमत लगभग 15 हजार से 2 लाख रुपया तक की होती है इसकी कीमत कंपनी के ऊपर भी निर्भर करती है अलग-अलग कंपनी की कीमत अलग-अलग होती है | ये आप पर निर्भर करता है की आप कौन सी कंपनी का पोटैटो प्लांटर मशीन खरीद रहे है | इसमे भी कई प्रकार के पोटैटो प्लांटर मशीन आते है जिसकी कीमत भी अलग होती है | इसमे दो प्रकार के मशीन आते है |
- Manual Potato Planter Machine
- Automatic Potato Planter Machine
इसकी कीमत इसपर भी निर्भर करता है की आप कितनी नालियों वाले पोटैटो प्लांटर मशीन (Potato Planter Machine) खरीद रहे है और आप कैसा माशीन खरीद रहे है क्योंकि बाजार मे अनेक प्रकार के मॉडेल आते है और जो की कुछ तो बिना ट्रैक्टर से चलने वाले आते है जिसकी कीमत कम होती है | आप अपनी जरूरत और आवश्यकता के अनुसार खरीद सकते है |

ये भी पढे :-
✔ (केंचुआ खाद) Vermi compost क्या है ? वर्मी कम्पोस्ट कैसे बनाएं ? इसके लाभ
निष्कर्ष [ Conclusions ]
इससे यही निष्कर्ष निकलता है कि पोटैटो प्लांटर मशीन (Potato Planter Machine) किसान भाइयों के लिए बहुत ही उपयोगी यंत्र है ये मशीन उन किसान भाइयों के लिए ज्यादा उपयोगी जो ज्यादा क्षेत्र मे आलू की खेती करते है जिन्हे आलू की बुआई करने मे लागत ज्यादा आती है उन किसान भइयों के लिए ये मशीन काफी अच्छी साबित हो रही है | जिससे मजदूरी, समय और पैसे तीनों की भी बचत होती है |
ये भी पढे :-
✔ जीरो टिलेज क्या है इसकी कीमत,सब्सिडी,रख-रखाव और इससे होने वाले लाभ
[…] ✔ आलू बोने वाली मशीन से करे आलू की बुआई […]