
मल्टीक्रॉप थ्रेशर (Multi Crop Thresher) इस यंत्र का जैसा नाम है ठिक वैसा ही इसका काम है इससे एक से अधिक फसलों की थ्रेशिंग (कटाई) की जा सकती है | इससे गेहूं, चना ,मसूर ,राई, सरसों,अरहर,मक्का,ज्वार, बाजरा आदि की आसानी से इस यंत्र की मदद से थ्रेशिंग (कटाई) की जा सकती है | बाजार मे अनेक प्रकार के मल्टीक्रॉप थ्रेशर उपलब्ध है जिसे आप अपने आवश्यकता और लागत के हिसाब से खरीद सकते है | मल्टीक्रॉप थ्रेशर की क्षमता लगभग 500 से 1000 किलोग्राम प्रति घंटा होता है | यह यंत्र मध्यम और बड़े जोत वाले किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी माना जाता है | मल्टीक्रॉप थ्रेशर आधुनिक तकनीकों से बने होने के कारण यह अलग-अलग काम एक साथ कर सकता है जैसे – अनाज, गेहूं की भूसी, गेहूं के भूसे को अलग किया जा सकता है | और एक समय में साफ किया जा सकता है । यह उच्च दक्षता में विभिन्न फसलों को अलग कर सकता है | भूसी को अलग कर सकता है और उत्पादन मिश्रण से धूल हटा सकता है। जिससे की हमारा उत्पाद एकदम साफ-सुथरा हमे प्राप्त होता है |
मल्टीक्रॉप थ्रेशर क्या है ? [ What is multi crop thresher ]
मल्टीक्रॉप थ्रेशर (Multi Crop Thresher) एक आधुनिक कृषक यंत्र है जिसकी सहायता से खेती-बाड़ी की कार्य करते है | इससे गेहूं, चना ,मसूर ,राई, सरसों,अरहर,मक्का,ज्वार, बाजरा आदि की आसानी से इस यंत्र की मदद से थ्रेशिंग (कटाई) की जा सकती है | इससे मजदूरी, समय और पैसे आदि की भी बचत होती है | इससे एक समय मे एक से अधिक कार्य कर सकते है | जैसे – अनाज, गेहूं की भूसी, गेहूं के भूसे को अलग किया जा सकता है | और एक समय में साफ किया जा सकता है । यह उच्च दक्षता में विभिन्न फसलों को अलग कर सकता है | भूसी को अलग कर सकता है और उत्पादन मिश्रण से धूल हटा सकता है। जिससे की हमारा उत्पाद एकदम साफ-सुथरा हमे प्राप्त होता है |

मल्टीक्रॉप थ्रेशर का उपयोग [ Multicrop thresher use ]
- मल्टीक्रॉप थ्रेशर उपयोग मुख्य रूप से फसलों की थ्रेशिंग (कटाई) करने मे किया जाता है |
- मल्टीक्रॉप थ्रेशर का उपयोग करके एक से अधिक फसलों की थ्रेशिंग (कटाई) कर सकते है |
- मल्टीक्रॉप थ्रेशर (Multi Crop Thresher) के उपयोग से फसल की थ्रेशिंग (कटाई) समय को कम कर देगा और एक ही समय में श्रम लागत को बचाएगा।
- इसके उपयोग से समय,पैसे और श्रम की बचत होती है |
- इसकी उच्च उत्पादन दर, अच्छी थ्रेशिंग परफॉरमेंस और अनाज को कुछ नुकसान पहुचए बिना कार्य करती है |
- यह यंत्र उच्च गुणवत्ता वाला भूसा देता है | इसकी भूसा की गुणवत्ता न ज्यादा मोटा ओर न ही ज्यादा पतला होता है |
मल्टीक्रॉप थ्रेशर से लाभ [ Benefit from multi crop thresher]
- मल्टीक्रॉप थ्रेशर परिवहन सुबिधा जनक है इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना काफी आसान होता है |
- इससे मजदूरी, समय और पैसे आदि की भी बचत होती है |
- मल्टीक्रॉप थ्रेशर (Multi Crop Thresher) आधुनिक तकनीकों से बने होने के कारण यह अलग-अलग काम एक साथ कर सकता है |
- यह टिकाऊ और लंबे समय तक चलता है |
मल्टी क्रॉप थ्रेशर की कीमत [ Multi crop thresher price ]
मल्टीक्रॉप थ्रेशर (Multi Crop Thresher) की कीमत लगभग 80 हजार से 4 लाख रुपया तक की होती है थ्रेशिंग परफॉरमेंस और गुणवत्ता पर भी इसकी कीमत निर्भर करता है | कीमत कंपनी के ऊपर भी निर्भर करती है अलग-अलग कंपनी की कीमत अलग-अलग होती है | ये आप पर निर्भर करता है की आप कौन सी कंपनी का मल्टीक्रॉप थ्रेशर खरीद रहे है | इसमे भी कई प्रकार के मल्टीक्रॉप थ्रेशर यंत्र आते है जिसकी कीमत भी अलग होती है |
मल्टीक्रॉप थ्रेशर पर सब्सिडी [ Subsidy on multicrop thresher ]
मल्टीक्रॉप थ्रेशर (Multi Crop Thresher) पर सरकार के माध्यम से सब्सिडी दी जाती है | किसानों को समय-समय पर राज्यों द्वारा मल्टीक्रॉप थ्रेशर पर सब्सिडी प्रदान की जाती है | सब्सिडी की दर सभी राज्यों में अलग अलग होती है | आमतौर पर लघु और सीमांत किसानो के लिए सब्सिडी लगभग 40% से 50% तक की होती है |
सब्सिडी की और अधिक जानकारी के लिए DBT (Department of Agriculture कृषि विभाग) की वेबसाईट को चेक करे |
निष्कर्ष [ Conclusions ]
इससे यही निष्कर्ष निकलता है कि मल्टीक्रॉप थ्रेशर (Multi Crop Thresher) किसान भाइयों के लिए बहुत ही उपयोगी यंत्र है | इससे मजदूरी, समय और पैसे आदि की भी बचत होती है और साथ ही साथ उच्च उत्पादन दर, अच्छी थ्रेशिंग परफॉरमेंस और अनाज को कुछ नुकसान पहुचए बिना कार्य करती है | जिससे किसी भी प्रकार के नुकसान का सामना नहीं करना पङता है | यह टिकाऊ और लंबे समय तक चलता है |
ये भी पढे :-
[…] ✔ Multi Crop Thresher क्या है मल्टीक्रॉप थ्रेशर की उ… […]
[…] […]