
खेत की मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनाए रखने के लिए यह आवश्यक होता है की मिट्टी को पलटा जाए | मिट्टी पलटने तथा खरपटवारों को मिट्टी मे दबाने के लिए मोल्ड बोर्ड हल (mouldboard plough) बहुत ही उपयोगी यंत्र माना जाता है | हमारे देश मे मिट्टी पलटने वाले हल का प्रयोग किसान भाई सदियों से करते आ रहे है | इस प्रकार के हल का प्रयोग उन क्षेत्रों के लिए ज्यादा अच्छी मानी जाती है जिन क्षेत्रों मे बरसात ज्यादा होने से खरपतवार ज्यादा उगते है और उनको नष्ट करने के लिए कई प्रकार के कृषि यंत्रों का प्रयोग करना पङता है | मोल्ड बोर्ड हल (mouldboard plough) अधिक गहरी जुताई करते है और अधिक मिट्टी भी पलटते है |
अधिक गहरी जुताई और अधिक मिट्टी पलटते के कारण यह हल खेत की ऊपरी परत को नीचे और नीचे वाली परत को ऊपर कर देती है जो हमारी खेत की भूमि के लिए काफी अच्छी मानी जाती है | इस हल की मदद से खेत की जुताई के द्वारा हरी खाद वाली फसल को मिट्टी मे दबाकर हरी खाद बनाई सकती है |
>>> लेजर लैंड लेवलर से करें खेत को समतल

मोल्ड बोर्ड हल क्या है [ What is mouldboard plough ]
खेत की मिट्टी को पलटने के कार्य मे काम आने वाला एक प्रकार का कृषि यंत्र है जिसका उपयोग मिट्टी को पलटने,खरपतवार को नष्ट करने मे किया जाता है | यह हल अधिक गहरी जुताई और अधिक मिट्टी पलटते के लिए जाना जाता है | इस हल को ट्रैक्टर के साथ जोङकर चलाया जाता है | 2 फाल वाले हल को चलाने के लिए करीब 30 से 40 अश्वशक्ति ट्रैक्टर की जरूरत होती है | यह हल गर्मी के मौसम मे खेत की गहरी जुताई के लिए तथा ढैचा,सनई आदि हरी खाद वाली फसल को मिट्टी मे पलटकर मिट्टी मे मिलाने के लिए यह यंत्र बहुत ही उपयोगी माना जाता है |
मोल्ड बोर्ड हल से लाभ [ Benefits from mouldboard plough ]
- इससे खेतो से खरपटवारों को नष्ट किया जा सकता है |
- इस हल का उपयोग भूमि की जुताई कर बंजर या नई भूमि को तोङने के लिए किया जाता है |
- इस हल के माध्यम से कंपोस्ट खाद और गोबर की खाद को मिट्टी मे मिलाने के लिए प्रयोग मे लाया जाता है |
- यह हल खेत की जुताई के द्वारा हरी खाद फसल जैसे – ढैचा,सनई आदि को मिट्टी मे मिलाने मे मदद करती है |
- इस हल का प्रयोग खेत की जुताई मे करने से खेतो मे बने चूहे,खरगोश आदि के बिल को नष्ट कर देता है |

मोल्ड बोर्ड की कीमत [ Mouldboard Plough price in india ]
मोल्ड बोर्ड हल (mouldboard plough) की कीमत की शुरुआत लगभग 10 से 15 हजार रुपये से हो जाती है | और लगभग 80 हजार से 1 लाख रुपया तक की होती है और इसकी कीमत कंपनी के ऊपर भी निर्भर करता है अलग-अलग कंपनी की कीमत अलग-अलग होती है | ये आप पर निर्भर करता है की आप कौन सी कंपनी का मोल्ड बोर्ड हल खरीद रहे है | इसमे भी कई प्रकार के मोल्ड बोर्ड हल आते है जैसे – 2 फाल वाले हल, 3 फाल वाले हल आदि इसकी कीमत फाल पर भी निर्भर करता है | आप अपनी जरूरत और आवश्यकता के अनुसार मोल्ड बोर्ड हल का चुनाव करे |
निष्कर्ष [ Conclusions ]
इससे यही निष्कर्ष निकलता है कि मोल्ड बोर्ड हल किसान भाइयों के लिए बहुत ही उपयोगी यंत्र है | इससे मजदूरी, समय और पैसे आदि की भी बचत होती है यह यंत्र मिट्टी पलटने तथा खरपटवारों को मिट्टी मे दबाने के लिए बहुत ही उपयोगी यंत्र माना जाता है | और इसके साथ खेत की जुताई के द्वारा हरी खाद फसल जैसे – ढैचा,सनई आदि को मिट्टी मे मिलाने मे मदद करती है जिससे खेत की मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनी रहती है |
ये भी पढे :-
[…] […]