
लेजर लैंड लेवलर (Laser Land Leveler) एक विशेष प्रकार का कृषि यंत्र है यह यंत्र परंपरागत विधियो से एकदम हटकर एक अत्याधुनिक तकनीक से बना हुआ कृषि यंत्र है | जिसमे किरणों के माध्यम से ट्रैक्टर के पीछे लगे बकेत को स्वतः नियंत्रित करके भूमि को पूर्ण रूप से समतल कर देता है | इस मशीन के मदद से हमारी भूमि पूर्ण रूप से समतल हो जाती है | भूमि से अच्छी पैदावार लेने के लिए हमारी भूमि को समतल होना बहुत ही जरूरी होता है | वही पहले हमारी खेत की भूमि को समतल करने मे समय,मेहनत और लागत भी बहुत आती थी | लेकिन अब वही काम अत्याधुनिक तकनीक से बना हुआ कृषि यंत्र की सहायता से समय,मेहनत और लागत की भी बचत होती है | लेजर लैंड लेवलर यंत्र को ट्रैक्टर के साथ जोङकर चलाया जाता है इसे ड्राइवर के माध्यम से ट्रैक्टर को उचाई की तरफ से ढाल की दिशा मे चलाया जाता है | और बाकी सभी कार्य लेजर लैंड लेवलर के माध्यम से स्वतः किया जाता है |
लेजर लैंड लेवलर क्या है [ What is a laser land leveler ]
लेजर लैंड लेवलर (Laser Land Leveler) एक विशेष प्रकार का कृषि यंत्र है यह यंत्र परंपरागत विधियो से एकदम हटकर एक अत्याधुनिक तकनीक से बना हुआ कृषि यंत्र है | यह यंत्र को ट्रैक्टर के साथ जोङकर चलाया जाता है इसे ड्राइवर के माध्यम से ट्रैक्टर को उचाई की तरफ से ढाल की दिशा मे चलाया जाता है | और बाकी सभी कार्य लेजर लैंड लेवलर के माध्यम से स्वतः किया जाता है | इसका मुख्य काम खेतो की मिट्टी को समतल करना है। लेजर लैंड लेवलर की मदद से निर्माण स्थल,सड़क और ड्रेनेज को समतल करना है। अगर हमारी जमीन की मिट्टी की सतह एक सामान नही है, तो बोने वाली फसलों के बीज एक सामान खेत में नहीं पहुंचते है तथा सही तरीके से पानी न दे पाते है। जिसके कारण उपज पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है |
लेजर लैंड लेवलर की कीमत [ Laser land leveler price ]
लेजर लैंड लेवलर (Laser Land Leveler) की कीमत इस समय तकरीबन 2 लाख से 4 लाख रुपए है | समय समय पर किसानो को अपने राज्यों के योजनाओ के द्वारा लेजर लैंड लेवलर यंत्र लेने पर सब्सिडी प्रदान की जाती है | सब्सिडी की दर सभी राज्यों में अलग अलग हो सकती है | आमतौर पर लघु / सीमांत किसानो के लिए सब्सिडी 40 % से 50 % तक होती है |
ये भी पढे :-
-
Hydroponic Farming क्या है ? हाइड्रोपोनिक्स खेती कैसे होती है ? बिना मिट्टी के सब्जी व फलों उगाए
-
Soil Testing क्या है ? मिट्टी की जांच कैसे,कब एवं क्यों करें
-
Polyhouse क्या है ? पॉलीहाउस उत्पादन,उपयोगिता,सब्सिडी की सम्पूर्ण जानकारी

लेजर लैंड लेवलर क्यू जरूरी है [ Why is a laser land leveler important ]
हमारा जलवायु मौसम के अनुकूल कृषि कार्यक्रम को करने के लिए हम लोग भूमि का समतलीकरण लेजर लैंड लेवलिंग मशीन से करते है जो लेजर लैंड लेवलिंग मशीन से जमीन की मिट्टी का समतलीकरण करने के फलसावरूप जमीन का उबर- खाबर,ऊंची नीची जमीन पूर्ण रूप से समतल हो जाता है | जहां की जलजमाव कहीं ज्यादा तो कहीं कम हो जाता है | दूसरा चीज यह है कि जो हमारा उर्वरक है उर्वरक भी रन ऑफ के द्वारा जो पानी हमारा एक जगह से दूसरी जगह जाता है तो अपने साथ उर्वरकों की कुछ मात्रा को भी लेकर चलता है तो पानी के जमाव के साथ-साथ उर्वरकों की मात्रा भी वहीं पर ज्यादा कम हो जाती है | इस तरह से हमारा जो फसल है कहीं पर अच्छा और कहीं पर आशा के अनुरूप फल नहीं ले पाते हैं तो यह जो समतलीकरण से हम लोग उचित जल की मात्रा को खेत में प्रयोग करते हैं साथ ही साथ और वर्गों की मात्रा और फसल का आसान रूप हम लोग उसे उत्पादन प्राप्त करते हैं | और इन सभी उत्पादन को प्राप्त करने के लिए और सभी प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए हम लोगों के खेत का समतलीकरण करना अनिवार्य है |
लेजर लैंड लेवलर से लाभ [ Benefits of laser land leveler ]
- पैदावार मे लगभग 15 से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होती है |
- पानी की 30-40 प्रतिशत तक की बचत होती है |
- खेत की मिट्टी के समतल होने के कारण जुताई,निराई व फसल के सभी कार्य करने मे समय की बचत होती है |
- खेत मे पानी का स्तर एक समान होने से धान मे खरपतवार नाशी दवाईयों का ज्यादा असर हो पाएगा |
- जमीन के समतल होने से फसल मे पानी लगने की समस्या नहीं होती है जिससे फसल खराब नहीं होता है |
- इससे आपके फसल तक उचित मात्रा मे उर्वरक पहुचेगा | जो की पहले जमीन समतल नहीं होने के कारण कही ज्यादा तो कही कम उर्वरक पहुचता था |
निष्कर्ष [ Conclusions ]
लेजर लैंड लेवलर (Laser Land Leveler) जमीन को समतलिकरण करने के लिए बहुत अच्छा यंत्र है | इससे उबर-खाबर उचे-नीचे जमीन को पूर्ण रूप से समतल करता है | जिससे आपकी फसल की पैदावार मे लगभग 15 से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होती है | और पानी की 30-40 प्रतिशत तक की बचत होती है | इसलिए अगर आपकी जमीन की भूमि उबर-खाबर उच्ची- नीची हो तो एक बार जरूर लेजर लैंड लेवलर यंत्र से जमीन को समतल करे |
ये भी पढे :-
[…] […]