
हैप्पी सीडर (Happy Seeder ) धान की कटाई के तुरंत बाद गेहूँ की बुआई करने के लिए उपयोग मे आने वाला एक कृषि यंत्र है | यह पराली को खेतो से बिना निकाले गेहूं की सीधी बुआई(बीजाई) करने के लिए काम मे लाया जाता है |
आज के आधुनिक युग मे कृषि के क्षेत्र मे अनेक प्रकार के बदलाव हुए है और नई-नई कृषि तकनीकों और नई कृषि यंत्र के आ जाने से किसानों को फायदा हुआ है | इन मशीनों से किसानों के सामने नई समस्याए भी आती रही है | जैसे – हार्वेस्टर से फसलों की कटाई करने से फसलों का अवशिष्ट, पराली खेत मे ही रह जाती है जिससे किसानों को फसलों के अवशिष्ट और पराली की समस्या उत्पन्न हो जाती है | जिसका निपतारण के लिए किसान पराली मे आग लगा देते है जिससे की मिट्टी की उर्वरा शक्ति और ग्लोबल वार्मिंग जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्ही सभी समस्याओ को देखते हुए हैप्पी सीडर (Happy Seeder ) यंत्र का निर्माण किया गया | इस यंत्र की सहायता से पराली को खेतो से बिना निकले गेहूं की सीधी बुआई(बीजाई) की जा सकती है |
>>> आलू की बुआई करने की आधुनिक कृषि यंत्र

हैप्पी सीडर क्या है [ What is happy seeder ]
हैप्पी सीडर (Happy Seeder ) यंत्र पराली को खेतो से बिना निकाले गेहूं की सीधी बुआई(बीजाई) करने के लिए काम मे लाया जाता है | इस यंत्र मे आगे की ओर रोटावेटर यूनिट लगा होता है जो कि मिट्टी को पंक्ति मे जुताई कर सीड बेड तैयार करता है | इसमे रोटर धान की पराली को दबाने का काम करता है | और वही ज़ीरो टिल ड्रिल गेंहू की बुआई का काम करता है | इस मशीन की कार्य क्षमता के हिसाब से यह यंत्र 35 से 65 अश्वशक्ति ट्रैक्टर से चलाया जा सकता है | इस मशीन से करीब 6 से 8 एकङ मे बीजाई एक दिन मे किया जा सकता है | इस मशीन मे बीज गति नियंत्रक और गहराई नियंत्रक पहिया लगा होता है जिससे की गहराई और बीज की गति को बढ़ाया या घटाया जा सकता है |
हैप्पी सीडर से लाभ [ Benefit from Happy Seeder ]
- इससे कम खर्चे मे गेहूं की बीजाई की जा सकती है |
- पराली को आग नहीं लगाने से हमारा वातावरण दूषित नहीं होगा और मिट्टी की उर्वरता तथा गुणवाता अच्छी बनी रहेगी |
- इस मशीन की सहायता से गेहूं की बीजाई समय से की जा सकती है |
- इस तकनीक से बुआई करने से सिंचाई की पानी मे भी बचत होती है |
- इस तकनीक से बुआई करने से खेतो मे खरपतवार कम होते है |
- इस तकनीक से बुआई करने से कटी हुई पराली मल्च का काम करती है जिससे देर तक खेतो मे नमी बनी रहती है |
- खेतो मे मल्च होने के कारण मिट्टी मे पानी का वाष्पीकरण कम होता है और मिट्टी का तापमान बरकरार रहता है |

हैप्पी सीडर का कीमत [ Happy Seeder price in india ]
हैप्पी सीडर (Happy Seeder) की कीमत लगभग 60 हजार से 4 लाख रुपया तक की होती है इसकी कीमत कंपनी के ऊपर भी निर्भर करती है अलग-अलग कंपनी की कीमत अलग-अलग होती है | ये आप पर निर्भर करता है की आप कौन सी कंपनी का हैप्पी सीडर खरीद रहे है | इसमे भी कई प्रकार के हैप्पी सीडर यंत्र आते है जिसकी कीमत भी अलग होती है | इसकी कीमत मशीन की Row पर भी निर्भर करती है जितना Row होगा उसी अनुसार इसकी कीमत होगी |
निष्कर्ष [ Conclusions ]
इससे यही निष्कर्ष निकलता है कि हैप्पी सीडर (Happy Seeder) किसान भाइयों के लिए बहुत ही उपयोगी यंत्र है | इससे मजदूरी, समय और पैसे आदि की भी बचत होती है और साथ ही साथ इसके उपयोग से हमारा वातावरण दूषित नहीं होगा और मिट्टी की उर्वरता तथा गुणवाता अच्छी बनी रहेगी | इस मशीन के उपयोग करने से पराली को खेतो से बिना निकाले गेहूं की सीधी बुआई(बीजाई) की जा सकती है |
ये भी पढे :-
✔ जैविक खाद के फायदे और इनके प्रकार – Organic Manure क्या है
✔ जीरो टिलेज क्या है इसकी कीमत,सब्सिडी,रख-रखाव और इससे होने वाले लाभ
[…] हैप्पी सीडर से करें गेहूँ की […]
Happy seeder lena hai